
मेजर ध्यानचंद जी के जयंती अवसर पर सारे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है. इसी तारतम्य में छ्ग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस को धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर प्रदेश टेनिस संघ ने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और प्रदेश के टेनिस खिलाड़ियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय खेल दिवस को सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार जुनेजा, रायपुर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल शुक्ला, यूनियन क्लब के महासचिव गिरीश अग्रवाल उपाध्यक्ष सुशील बालानी, कोषाध्यक्ष सौम्या बत्रा वरिष्ठ कोच वरुण तिवारी, हिमांशु सहित बड़ी संख्या में टेनिस खिलाड़ी उपस्थित थे.संघ के उपाध्यक्ष रूपेंद्र चौहान ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई, इस अवसर पर श्री होरा ने प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी का सन्देश भी पढ़ा. यह जानकारी रूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा दिया गया.