Kabaddi Sport News

KHELNEWZ BILASPUR DESK सीकेपीएल का सिलेक्शन ट्रायल आगामी 9 सितम्बर से होगा शुरू, सभी जिलों के लिए ट्रायल की तिथि हुआ घोषित

छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का चयन ट्रायल महिला वर्ग का 9 सितंबर से कटक ओड़िसा मे शुरू होगा. इस संबंध मे जानकारी देते हुये जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग 9 वे सीजन का आयोजन दिसंबर माह मे किया जाना है, इसके लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली और ओड़िसा के खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया जायेगा. जिससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अन्य राज्यों के अच्छे महिला खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव मिल सके. चयन ट्रायल 7 सितंबर को भोपाल, 14 सितंबर को कटक ओड़िसा मे आयोजित किया जायेगा उसके बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग मे 20, कांकेर मे 21 और राजनांदगांव मे 28 सितंबर को ट्रायल आयोजित किया जायेगा.

अक्टूबर माह मे बिलासपुर, पेंड्रा मे चयन ट्रायल होगा. ट्रायल मे भाग लेने वाले महिला खिलाड़ियों को गूगल फ्रॉम ऑनलाइन भरना होगा और अपना पंजीयन कराना होगा. इस बार खिलाड़ियों के लिए टीम मालिक बोली लगाकर अपनी टीम मे शामिल कर सकेंगे. खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी मे बांटा गया है ए बी और सी. इस कैटेगरी के अंतर्गत ए केटेगरी मे शामिल महिला खिलाड़ी की बेस प्राइज 5000 रु व बी केटेगरी मे शामिल खिलाड़ी का बेस प्राइज 3000 रु व सी केटेगरी मे शामिल खिलाड़ी का बेस प्राइज 2000 रु रखा गया है. जो ऑक्शन मे अधिक बोली तक जा सकते है.

इसके अलावा खिलाड़ियों को टीम मालिक द्वारा कबड्डी किट, ट्रैकसूट, जूता और किट बैग दिया जायेगा. प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार 151000 रु व ट्रॉफी, द्वितीय पुरुस्कार 100000 रु व ट्रॉफी, तृतीय पुरुस्कार 71000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार 51000 रु व ट्रॉफी रखा गया है. प्रतियोगिता के सर्वश्रेठ खिलाड़ी को 25000 रु व ट्रॉफी, बेस्ट रेडर को 1100 रु व ट्रॉफी, बेस्ट राइट कार्नर व बेस्ट लेफ्ट कार्नर को 7100 रु व ट्रॉफी व बेस्ट राइट कवर व बेस्ट लेफ्ट कवर को 7100 रु व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा फाइनल मैच मे मेन ऑफ़ द मैच 5100 रु व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा.

KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK जिले में अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल आज

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग अध्यक्ष जीडी गर्ग सहायक संचालक क्रीड़ा विभाग बिलासपुर संभाग, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चेयरमैन भारत राज पटवारी, सचिव मुकेश कुमार साहू, सहायक चेयरमैन कौशल कश्यप, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष पीलू राम पारकर, संगठन सचिव सुरेंद्र कश्यप, सह सचिव नारायण यादव, मिडिया प्रभारी पीतांबर पोर्ते, राकेश देवगन, महेन्द्र पटेल, नन्द कुमार ध्रुव, रामकुमार टंडन, शिव कुमार कैवर्त आदि सभी सदस्य जुटे हुये है.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *