
बिहार के राजगीर मे आयोजित हीरो एशिया कप के पहले दिन बांग्लादेश ने चीन-ताईपे को 7-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में हॉकी इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी फिरोज अंसारी और राजगीर के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बतौर अतिथि उपस्थित होकर खिलाड़ियों से मुलाकात की।

फ़िरोज़ अंसारी ने बांग्लादेश के खिलाड़ी अब्दुल्लाह मोहम्मद को पुरस्कार प्रदान किया।इसके बाद दूसरे मैच में कोरिया ने मलेशिया को चुनौती दी। इस मैच के दौरान श्री अंसारी ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री और विधायक राजगीर तथा अध्यक्ष हॉकी बिहार श्रवण कुमार के साथ खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें शुभकामनाएं दिए।
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला बेसबॉल संघ के तत्वधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुआ सफल आयोजन
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष तैयब इकराम, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, पूर्व ओलंपियन असलम शेर खान, कोषाध्यक्ष मनोहरन जे शेखरन, डायरेक्टर जनरल कमांडर आर के श्रीवास्तव समेत अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। ज्ञात हो की एशिया कप के विजेता टीम को सीधे 2026 मे होने वाले वर्ल्ड कप मे सीधे एंट्री मिलेगी जिसमे भारतीय टीम इस प्रतियोगिता मे अभी तक अपराजेय है।