जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सप्रे शाला में आयोजित अस्मिता जिला बालिका वर्ग एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फायनल मुकाबलों में 15 वर्ष आयु समूह में शानवी गुप्ता ने किमाया मुक्ता को 21-15,21-11 से हराया।
17 वर्ष आयु समूह तिष्या मुक्ता ने मान्या गुप्ता को 21-17,25-23 से हराया। 19 वर्ष आयु समूह में रेणु श्री यावरणा ने ईशिका पोद्दार को 17-21, 21-19 21-12 से हराया।
पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप सुश्री नीता डूमरे (अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी), अवतार जुनेजा (अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ), अखिल धगट (वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ) एवं मुश्ताक अली प्रधान (अध्यक्ष जिला फुटबॉल संध) सम्मिलित हुऐ