KHELNEWZ CHHATTISGARH NO.1 SPORTS NEWS PORTAL SEE DIFFERENT ARENA IN SPORTS
KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य स्तरीय महिला वालीबाल स्पर्धा में रायपुर सेक्टर बनी विजेता
शारीरिक शिक्षा अध्यनशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल (महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआर थिटे (भूतपूर्व क्रीड़ा अधिकारी शा. पी. जी.महाविद्यालय धमतरी), सौकत रिजवे (भूतपूर्व क्रीडा अधिकारी शा. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर ), विशिष्ट अतिथि हेम प्रकाश नायर (भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान डी.एस.पी. राजनांदगांव ) ,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व छात्र – क्षात्राओ की उपस्थिति में हुआ।
उद्घाटन सत्र का पहला मैच बिलासपुर व राजनांदगांव सेक्टर के मध्य खेला गया जिसमे राजनांदगांव सेक्टर ने ३-० से मैच को जीते। दूसरा मैच दुर्ग व रायगढ़ सेक्टर के मध्य खेला गया जिसमे दुर्ग सेक्टर ३-० से विजयी रहा। इसी क्रम में 10 सेक्टरों के मध्य मैच खेला गया जिसमे रायपुर ,राजनांदगांव, दुर्ग,बलोदाबाजार के सेक्टर ने सेमीफाईनल में प्रवेश किया
पहला सेमीफाईनल, रायपुर व राजनांदगांव सेक्टर के मध्य हुआ, जिसमे रायपुर सेक्टर 3-0 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया ,दूसरा सेमिफानल दुर्ग व बलोदा-बाजार सेक्टर के मध्य हुआ जिसमे दुर्ग सेक्टर ने ३-0 से विजयी हुआ। फाइनल मुकाबला रायपुर व् दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमे रायपुर ३-0 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का ख़िताब विपिन शर्मा संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विजेता टीम की खिलाड़ी संचारी को दिया गय। इस प्रतियोगिता के समापन समरोह में शारीरिक शिक्षा अध्यनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. सी.डी.अगासे, प्रो,रीता वेनुगोपाल, प्रो. राजीव चौधरी ,डॉ. आर.के.मिश्रा उपस्थित रहे।