KHELNEWZ CHHATTISGARH NO.1 SPORTS NEWS PORTAL..SEE DIFFERENT ARENA IN SPORTS
KHELNEWZ BILASPUR DESK नेशनल गेम्स मे बिलासपुर की कविता और शोभा ने बिलासपुर का नाम किया रोशन
7 से 12 अक्टुबर तक आयोजित 36वी नेशनल गेम्स मे छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल महिला टीम ने हसील किया है कांस्य पदक. सॉफ्टबॉल महिला टीम मे बिलासपुर से 2 खिलाड़ी कविता शर्मा एवं शोभा भारद्वाज शामिल थी.
इस प्रतियोगिता मे यह उल्लेखनीय रहा की सीनियर वर्ग मे राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे सॉफ्टबॉल महिला वर्ग टीम को पहली बार पदक प्राप्त हुआ. इसके पहले एक बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे सयुंक्त रूप से तीसरा स्थान टीम को मिला था ।
बिलासपुर की दोनो महिला खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया
नेशनल गेम्स खेल कर वापस शहर आयी दोनो महिला खिलाड़ियों का बिलासपुर रेलवे स्टेशन मे भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सॉफ्टबॉल के सुशील मिश्रा बेसबॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष जिला संघ के अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिला ग्राम शिक्षक संघ के संरक्षक महेश शर्मा, अध्यक्ष अमित तिवारी, छत्तीसगढ़ बेसबॉल के कोच अख्तर खान, मुकेश कश्यप, लखन देवांगन, संदीप, अंकुर रजक, योगेंद्र यादव, दीपांशु सत्रुघन, विशाल, आदित्य आदि सीनियर खिलाड़ी भी उपस्थित रहे.
दोनो खिलाड़ी बेसबॉल खेल के राष्ट्रीय पदक विजेता है
दोनो खिलाड़ी सॉफ्टबॉल से पहले बेसबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी है एवं कई राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिताओ मे मैडल हसील जैसे की हुई है. दोनो खिलाड़ी निरन्तर अपना अभ्यास बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ स्कूल के बेसबॉल मैदान मे प्रैक्टिस करती है.
बेसबॉल और सॉफ्टबॉल दोनो ही खेल आपस मे बहुत हद तक मिलता जुलता है. इसी वजह से खिलाड़ियों को दोनों गेम में एडजस्ट करने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा ।
कविता शर्मा और शोभा भारद्वाज की उपलब्धि से और भी खिलाडी प्रेरित होंगे. सुश्री मितली घोष के मार्गदर्शन में कोच अख्तर खान और बाकी सभी कोचेस की मेहनत राष्ट्रिय स्तर पर खिलाड़ी दिख रहे है कमाल .