CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK आईटीएम चेस कप में शुभम ने मारी बाज़ी
आईटीएम विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. आयोजक विनेश दौलतानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 14 जिलों के 170 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमे 29 स्कूलों व 13 विश्वविद्यालयों के भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
स्पर्धा में प्रथम 10 एवं विभिन्न कैटेगरीयों के टॉप खिलाड़ियों को कुल 32500 रूपये के नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफीज प्रदान किये गए. राजनांदगाव के शुभम शर्मा ने प्रथम, रजनीकांत बक्सी ने द्वितीय एवं रायपुर के शुभम बसोने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सपन कुमार व् गौरव तिवारी क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर रहे.
अंडर 5 कैटेगेरी में तुषार यादव, अंडर 9 में अद्वैत, अंडर 11 में सालिक नवाज़ एवम लक्ष्य गुप्ता क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे. अंडर 13 में आर्यन और रुद्रांश ने बाज़ी मारी. दिव्यांश नाहटा एवं तुषार गुप्ता अंडर 19 आयु समूह में प्रथम व द्वितीय रहे. 50 वर्ष के ऊपर समूह में जीतेन्द्र सोनकर प्रथम रहे. लड़कियों में हिमानी देवांगन एवं यशश्वी उपाध्याय टॉप २ रहे. मुंगेली के नेत्रहीन शतरंज खिलाड़ी खिलेश्वर प्रसाद भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहे और पूरे 3 अंक हासिल किए ।
यह प्रतियोगिता प्रदेश में शतरंज की गतिविधयों को आगे बढाने के प्रयास में टीम चैस सिटी रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षण में आयोजित किया गया |
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक रवि रोचलानी एवं इवेंट मैनेजर हर्ष शर्मा थे. प्रो चांसलर नितिन पुटचा, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास बोसले, डॉ. श्रद्धा पांडे, डॉ. अंकिता शुक्ला, और रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नविन शुक्ला ने टीम चैस सिटी रायपुर को सफल आयोजन की बधाई दी.