CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान करेंगे शिरकत
डीपी विप्र महाविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस जिसे पूरा देश राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में जनता है को बड़े उत्साह के साथ मानाने की तैयारियां जोरो पर है.
इस वर्ष महाविद्यालय में अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान को बुलाया गया है। राष्ट्रीय खेल दिवस का कार्यक्रम महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में मनाया जायेगा। सुबह ९.३० बजे कार्यक्रम रखा गया है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश चौहान, अध्यक्षता महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला होंगे, डॉक्टर अंजू शुक्ला प्राचार्य डी पी विप्र महाविद्यालय आयोजककर्ता के रूप में पूरे कार्यक्रम की अगुवाई करेंगी ,वही क्रीड़ा भारतीय के सुमीत उपाध्याय, प्रांतमंत्री क्रीड़ाभारती भिलाई से उनके साथ आ रहे है और बिलासपुर से डॉक्टर तारणीश गौतम (सहायक प्रांत मंत्री छत्तीसगढ़) क्रीड़ा भारती विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को रूपरेखा और संचालन के लिए डॉक्टर मनीष तिवारी, डॉक्टर एमएस तंबोली के देखरेख में संपन्न होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र तिवारी, निधिश चौबे, डॉक्टर अंबलकर, डॉक्टर आभा तिवारी, प्रो किरण दुबे , एस तंबोली, प्रो विक्टर, सृष्टि कांसकार, रूपेंद्र, युपेश, तोरण यादव, और नागेंद्र सिंह लगे हुए है। उक्त समस्त जानकारी कॉलेज के स्पोर्ट्स अफसर डॉ अजय यादव द्वारा दिया गया.