CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK संभाग स्तरीय शालेय कुरास प्रतियोगिता के लिए खेलगाँव के 4 खिलाड़ी चयनित
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शालेय कुरास क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए खेलगाँव के ३ बालिका व 1 बालक खिलाड़ी का चयन संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के हुआ है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की हाई स्कूल पोंडी में अध्ययनरत ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव के खिलाड़ियों का चयन अपने अपने वजन वर्ग में गोल्ड मैडल जितने पर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ.
बालिका जूनियर वर्ग 17 वर्ष में साधना श्याम 56 किलोग्राम में , सिनियर 19 वर्ष के 44 किलोग्राम में राजेश्वरी श्याम , 63 किलोग्राम में मानशी श्याम और 19 वर्ष बालक वर्ग के 45 किलोग्राम में आकाश कैवर्त का चयन हुआ है. ये चारों खिलाड़ी 27 अगस्त को रायगढ़ में आयोजित कुरास प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इन खिलाड़ियों के चयन होने पर खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम, प्रभु नाथ साव, परमानंद जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, जगदीश साहू, जितेंद साहू, जनपद जायसवाल , संतोष श्याम, आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.