CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK संभाग स्तरीय शालेय हॉकी के लिए स्वामी आत्मानंद लिंगियाडीह के खिलाड़ी चयनित
संभाग स्तरीय शालेय हॉकी 14 वर्ष बालक व बालिका प्रतियोगिता हेतु स्वामी आत्मानंद शास अंग्रजी माध्यम विद्यालय लिंगियाडीह के हॉकी खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में हुआ है.
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ में 27 अगस्त को होना है. जिला स्तर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के बच्चो का चयन सभाग स्तर के लिए हुआ है.
चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग में प्रकाश साहू, हिमांशु साहू , गुलशन साहू ,यशराज, हर्षित यादव, नीरज, जय गन्धर्व ,श्रीकांत और करण सिंह शामिल है.
बालिका वर्ग में पलक बैस ,आदिश्री गुप्ता, अनन्य सोनी ,दीप्ती साहू, भूमि, यशश्वी ,हर्षिता कुमारी ,योगिता ,आस्था साहू ,सौम्य खटीक ,शामिल है.
प्रतियोगिता में कोरबा ,जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, पेंड्रा, बिलासपुर, सक्ति की टीम भाग लेंगे. ज्ञात हो कि खिलाड़ियों के लिए विद्यालय द्वारा ग्रीष्म कालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी हॉकी स्टेडियम बहतराई में किया गया था. खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और आगामी मैचेस के लिए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका अनामिका तिवारी, रंजना तिवारी, धीरेन्द्र शर्मा ,शैलेन्द्र शर्मा कुमकुम झा ,अनुपमा शर्मा आदि ने शुभकामनाये दिया. उक्त जानकारी विद्यालय के व्यायाम शिक्षक धनीराम यादव ने दी