CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर के अंतराष्ट्रीय तैराक शिवाक्ष ने अखिल भारतीय डिफेंस तैराकी स्पर्धा में किया शानदार प्रदर्शन
बिलासपुर के अंतर्राष्ट्रीय तैराक शिवाक्ष साहू ने इंडियन नेवीं टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अखिल भारतीय डिफेंस तैराकी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया. यह स्पर्धा विशाखापट्टनम में २२ से २६ अगस्त के बीच समपन्न हुआ. ज्ञात हो की शिवाक्ष के स्विमिंग स्किल्स और लगातार बेहतरीन परफॉरमेंस की वजह से वे इंडियन नेवी में अपनी सेवा दे रहे है.
शिवाक्ष के दमदार प्रर्दशन के आधार पर ही इंडियन नेवीं टीम को स्पर्धा में चैम्पियनशिप का खिताब प्राप्त हुआ. शिवाक्ष आगामी नेशनल गेम्स जो की गुवाहाटी और राजकोट में खेले जायेंगे में अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
शिवाक्ष बिलासपुर के वरिष्ठ तैराक और प्रशिक्षक राजेश साहू के सुपुत्र है और उनके छोटे भाई रुद्राक्ष भी अंतराष्ट्रीय स्तर के पदक प्राप्त खिलाड़ी है. बिलासपुर के यह दोनों तैराक भाई आगामी नेशनल गेम्स में अपने प्रदर्शन से शहर को गौरान्वित करेंगे.