CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK सदस्यीय छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग दल अमृतसर रवाना
एसजीएफआई से मान्यता प्राप्त खेल थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन के तत्वावधान में पंजाब थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक गुरुनानक यूनिवर्सिटी कैंपस, अमृतसर में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य का 16 सदस्यों का थाई बॉक्सिंग दल घोषित किया गया है। जिसमें 06 बालक और 06 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।
फेडरेशन द्वारा 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में चुनी गई है। प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच का दायित्व अम्बिकापुर के अनिल बर्नमान तथा मैनेजर का दायित्व रायपुर के महेन्द्र निर्वहन करेंगे।
छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग दल-
बालिका – कु झरना यादव, कु पल्लवी साहू, कु गायत्री भेंडारकर, कु माधुरी साहू, कु मानसी तांडी (पांचो रायपुर) तथा अम्बिकापुर से कु शिवकाली गुप्ता।
बालक – जागेश्वर डडसेना, मो हैदर,यश राय (तीनो रायपुर) अभिजीत कुजूर, मो कैफ़ आज़ाद, शिरिष भगत (तीनों अम्बिकापुर, सरगुजा)
कोच एवं मैनेजर – अनिल बर्नवाल (अम्बिकापुर) एवँ महेन्द्र (रायपुर), फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायक – अनीस मेमन एवं कु टिकेश्वरी साहू रायपुर से है.
रायपुर के ११ खिलाड़ियो में 05 सदस्य श्री गुजराती स्कूल से
16 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल में रायपुर जिले से 11 खिलाड़ियों अधिकारियों में श्री गुजराती स्कूल के ५ चयनित हुए हैं जिनके नाम है कु पल्लवी साहू, कु मानसी तांडी, यश राय, और फेडरेशन द्वारा आमंत्रित अनीस मेमन और कु टिकेश्वरी साहू शामिल है.
रवानगी के पूर्व सभी खिलाड़ियों को श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव टी शर्ट का किया वितरण
रायपुर जिले के थाई बॉक्सिंग खिलाड़ी, अधिकारी प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव अशोक भाई पटेल से सौजन्य भेँट कर छ ग थाई बॉक्सिंग दल में अपने चयन होने एवं आज रवाना होने की जानकारी दी। सचिव अशोक भाई पटेल ने संस्था के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल, सचिव तुलसीदास पटेल सहित समस्त पदाधिकारी गण की ओर से सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतू शुभकामनाएं दिए तथा हमेशा की तरह श्री गुजराती स्कूल के चयनित विद्यार्थियों हेतू प्रोत्साहन राशि भी देने का आश्वासन दिया।
टी शर्ट वितरण के अवसर पर हिन्दी माध्यम शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेश शर्मा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रकाश पटेल, संस्था के रजिस्ट्रार अशोक जाचक, प्रशासक वी के मिश्रा, कोच टिकेश्वरी साहू उपस्थित थे।