CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा में 33 खिलाड़ी हुए शामिल
बिलासपुर जिला स्तरीय अंडर १७ शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन २१ अगस्त को बालमुकुंद उच्च मध्य विद्यालय में किया गया था. स्पर्धा में कुल 33 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
स्पर्धा पांच चक्र में रखा गया था. अंडर १७ वर्ग में विजेता अभय यादव रहे जिन्होने पांच में पांच अंक बनाए, दूसरे स्थान पर अर्पित सिंह तथा तीसरे स्थान पर अनिराल शर्मा रहे. अंडर १४ के विजेता गौरव रोहरा, दूसरा शिविका शुक्ला तथा तीसरे स्थान पर अनुज शर्मा रहे.
अंडर 11 के विजेता हर्षित गुप्ता रहे दूसरे स्थान पर प्रियांशु बनर्जी तथा तीसरे स्थान पर सारांश शुक्ला रहे. अंडर 8 के विजेता अदवीक अग्रवाल रहे दूसरे स्थान पर आराध्या त्रिपाठी तथा तीसरे स्थान पर परम दोशी रहे.
मुख्य निर्णायक चंद्रेश सिंह व आलोक सिंह थे. बिलासपुर शतरंज संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल व कार्यकर्ता अनुभव पटेल, अजय त्रिपाठी, बबलू , रोहित रजक, दीपक, हर्ष साहू, विशाल अग्रवाल,अभिषेक सिंह ,आदी का विशेष योगदान रहा. यह जानकारी संघ के सचिव विक्रांत कक्कड़ ने दिया.