CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK 28वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में भारतीय वेटरन्स टेबल टेनिस कमेटी के सहयोग से जम्मू एवं कश्मीर टेबल टेनिस संघ द्वारा 23 से 28 अगस्त तक 28वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मास्टर्स टीम की घोषणा की गयी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मास्टर्स टीम को टी शर्ट्स का वितरण किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन प्रदीप जनवदे उपस्थित थे. सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ मास्टर्स टीम 22 अगस्त को रवाना हुयी। टीम के कोच श्री एस. व्ही. पेंढारकर एवं मेनेजर शैलेष गोलछा है।
टीम इस प्रकार है
पुरुष (आयु वर्ग 40) :- डा. अविनाश इंग्ले (रायपुर महानगर)
महिला (आयु वर्ग 40) :- सुश्री शिखा खांडे (बिलासपुर)
पुरुष (आयु वर्ग 50)- :- गिरिराज बागड़ी- कप्तान (रायपुर), राजेश अग्रवाल (रायपुर), सुरेश शादीजा (रायपुर), शैलेश गोलछा (रायपुर), विनय केजरीवाल (रायपुर महानगर),
पुरुष (आयु वर्ग 50)- (बी ):- अरविंद कुमार शर्मा – कप्तान (रायपुर महानगर), संजय लहेजा (बिलासपुर), राजशेखर शर्मा रायपुर महानगर)
पुरुष (आयु वर्ग 60) :- प्रदीप कुमार जोशी- कप्तान (रायपुर), जे. एम. राठोड़ (रायपुर महानगर), एस. व्ही. पेंढारकर (रायपुर महानगर)
महिला (आयु वर्ग 60) :- सुश्री गौरी डे (बिलासपुर)
पुरुष (आयु वर्ग 65) :- प्रदीप जनवदे (रायपुर)
महिला (आयु वर्ग 65) :- सुश्री सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर)
पुरुष (आयु वर्ग 70) :- जी.एल. अग्रवाल (रायपुर महानगर)
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।