CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का हुआ समापन, मुख्य अतिथि सांसद दीपक ने किया शिरकत
छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में आयोजित २१वी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का २१ अगस्त को समापन हो गया। सांसद बस्तर दीपक बैज के मुख्य आतिथ्य, संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अध्यक्षता, महापौर सफीरा साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, निगम सभापति कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव के विशिष्ट आतिथ्य में यह स्पर्धा संपन्न हुआ.
फाइनल में मेंस डबल्स का मुकाबला खेला गया। मुकाबले में दुर्ग के एमवी अभिषेक एवं सरगुजा के प्रभजीत सिंह की जोड़ी ने रायपुर के आयुष मखीजा और जयदित्य प्रताप सिंह की जोड़ी को बेस्ट ऑफ थ्री में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसी तरह मिक्स डबल्स के फाइनल में दुर्ग के एमवी अभिषेक और शिवानी पिल्लई की जोड़ी ने रायपुर के सुजय तंबोली और तान्या मलिक की जोड़ी को मात देकर वेस्ट जोन के मुकाबलों के लिए अपना स्थान पक्का किया।
मेंस सिंगल्स के नज़दीकी मुकाबले में हर्षित बने विजेता
मेंस सिंगल्स के रोमांचक मुकाबले में कोरबा के हर्षित ठाकुर ने रायपुर के आयुष मखीजा को हराया। वूमंस डबल्स वर्ग में कोरिया की दीपाली गुप्ता और यूनियन क्लब रायपुर की हिरल चौहान की जोड़ी ने रायपुर की करिश्मा खार्डिकर की जोड़ी को करीबी मुकाबले में हराया, जबकि इसी विजेता जोड़ी की खिलाड़ी दीपाली गुप्ता ने अपने ही डबल्स की पार्टनर हीरल चौहान को वुमन सिंगल्स के मुकाबले में हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
आगामी वेस्ट जोन स्पर्धा के लिए हुआ खिलाड़ियों का चयन
एमवी अभिषेक, प्रभजीत सिंग, हर्षित ठाकुर, शिवानी पिल्लई, दीपाली गुप्ता एवं हिरल चौहान ने महाराष्ट्र में प्रस्तावित आगामी वेस्ट जोन मुकाबलों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया। सीनियर्स चैंपियनशिप के तहत 35 प्लस मेंस डबल्स वर्ग में रायपुर के मनीष गुप्ता और शक्ति श्री मिश्रा ने यूसीआर के हिमांशु वर्मा और सरगुजा के जीवेश गुप्ता को फाइनल में मात दिया। इसी वर्ग के सिंगल्स फाइनल में यूसीआर के हिमांशु वर्मा कोरबा के अवनीश कुमार पाठक को हराकर इनाम के हकदार बने।
45 वर्ष आयु वर्ग में बस्तर के प्रकाश बने सिंगल्स के चैंपियन
40 प्लस मेंस डबल्स में बिलासपुर के मनीष उबरानी और रवि विधानी विजेता रहे जबकि इसी वर्ग के एकल मुकाबले में भी मनीष उबरानी ने अपने शानदार खेल का लोहा मनवाया। 45 प्लस आयु वर्ग के फाइनल मैच में रायपुर के दीपक जायसवाल और सुनील अग्रवाल के सर जीत का सेहरा बंधा। इसी वर्ग के सिंगल मुकाबले में बस्तर जिले के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी बी प्रकाश मूर्ति चैंपियन बने। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में कोरबा के भूषण राम उरांव विजेता बने। इस वर्ग में बस्तर के सीनियर खिलाड़ी सुनील तिर्थानी उप विजेता रहे। सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों इनाम की राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि ने किया सम्बोधित
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक बैज ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के शानदार खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बैडमिंटन संघ की मांग पर इंदिरा स्टेडियम में निर्माणाधीन नए बैडमिंटन हॉल में वुडन कोर्ट का प्रावधान रखने का आश्वासन दिया।