CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ CENTRAL DESK राज्यस्तरीय पॉवर लिफ्टिंग में स्ट्रांग मैन बने राहुल सारथी
पाँचवी राज्यस्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता चांपा जिले के गांधी भवन में २० और २१ अगस्त को आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से लगभग २०० खिलाड़ीयो ने भाग लिया.
स्पर्धा का ओवर ऑल चेम्पियनशिप दल्लीराजहरा ने अपने नाम किया और रनरअप बिलासपुर की टीम रही. बिलासपुर जिले से राहुल सारथी ने 83 वजन वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त कर 250 किलो वजन डेडलिफ्ट उठा कर स्ट्रांग मैन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया. जूनियर वर्ग में मनीष बंजारे और ओपन वर्ग समूह में निसार अहमद ने स्ट्रांग मैन बने.
आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 से 18 सितंबर को चेन्नई में आयोजित है. राज्य स्तरीय स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. पॉवर लिफ्टिंग भारत सघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मसीह ने सभी खिलाडीयो को बधाई दिया. छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग सघ के महासचिव तेजा साहू ने भी सभी को बधाई दिया इसी के साथ ही साथ अख्तर खान, शैलेष थवाईत, मजीद अली ने भी बधाई दिए.