CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK सब जूनियर बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग में महिला खिलाड़ियों ने जीते ताबरतोड़ मेडल
ताम्रकार जीम एवं रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग का आयोजन पुरानी बस्ती दत्तात्रेय मंदिर में २१ अगस्त को किया गया था.
स्पर्धा को सासंद सुनील सोनी के द्वारा उदघाटन किया गया. श्री सोनी ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का खेलों इंडिया जीतो इंडिया के तहत खेलों को प्रमोट करने की योजना काफी सफल रही जिससे हाल ही मे हुए कामन वेल्थ गेम में भारत को 22 गोल्ड सहित 61 मेडल मिले जो देश के लिए बड़ी उपलब्धी है. सांसद सोनी ने बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में उपस्थित खिलाड़ियों को मन लगाकर जमकर खेलने की अपील की.
स्पर्धा में बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल सचिव माणिक ताम्रकार ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उदल वाल्मीकि, लखपति सिंदूर, राजेश कुमार, पिंटू, हेमंत परमाले, और निर्मल भारती थे.
महिला खिलाड़ियों का परिणाम सब जूनियर वर्ग 40 किलो में हर्षिता पटेल 1 गोल्ड २ सिल्वर, डॉली लेंज्वारा 2 गोल्ड एक सिल्वर, 43 किलो में विधि सिंह ठाकुर ४ गोल्ड, 76 किलो मे प्रिया धीवर ४ गोल्ड, जूनियर वर्ग के 43 किलो में गूंजा फुटान ४ गोल्ड, 47 किलो में दिशा पटेल ४ गोल्ड, 52 किलो में कामेश्वरी बाघ ४ गोल्ड, 57 किलो में निक्की गुप्ता को ४ गोल्ड, सीनियर वर्ग में 47 किलो में दिशा पटेल ४ गोल्ड, मंजू पटेल ४ सिल्वर, 57 किलो में निक्की गुप्ता ४ गोल्ड, ज्योति अरोरा ४ गोल्ड 63 किलो में, संजना भनेट 4 गोल्ड 69 किलो में, रविन्दर कौर को एक गोल्ड मिला.
इस अवसर पर विशेष अतिथि रिटायर्ड डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी रविन्द्र मिश्रा राजेश यदु प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन माणिक ताम्रकार ने किया