CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK स्टेट बैडमिंटन स्पर्धा के वेटेरन में बिलासपुर के मनीष ने सिंगल और डबल्स दोनों वर्ग में बने चैंपियन
छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वाधान मे आयोजित राज्य स्तरीय 21वीं सीनियर रैकिंग एवं वैट्रन्स महिला पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत कल अंतिम दिन फाइनल के मुकाबले खेले गए।
जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी इनडोर हाल में हुए प्रतियोगिता के पुरुषो के ४० से ज्यादा वर्ग के वेटेरन मुकाबले में बिलासपुर के बेहतरीन शटलर मनीष उभरानी ने सिंगल्स और डबल्स में अपने पार्टनर रवि विधानी के साथ अपोनेंट खिलाड़ियों को सीधे सेट में हराते हुए खिताब अपने नाम किया.
परिणाम डिटेल्स ऐसे रहे
40+ मेंस डबल्स
मनीष उभरानी
रवि विधानी
२१-१८
21-15
४० + मेन सिंगल्स
मनीष उभरानी विनर
डीके पैंकरा
21-19
21-09