CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विशाल, करण, वेन्या और आरना बने चैंपियन
राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता (जुनियर/सब जुनियर/कैडेट/होप्स)” संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि आज खेले गये मुकाबले में जुनियर (अंडर-17) बालक वर्ग में विशाल डेकाटे, जुनियर (अंडर-17) बालिका वर्ग में वेन्या सेंगोडे, सब जुनियर (अंडर-15) बालक वर्ग में करण मल्होत्रा, सब जुनियर (अंडर-15) बालिका वर्ग में आरना खोटेले विजेता बने.
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर फार्मेसी डिपार्टमेंट, डायरेक्टर (एच.आर.डी.सी.), पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के संरक्षक डा. शैलेन्द्र सराफ थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष हरजीत हुरा थे. मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ एवं राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी प्रदीप जोशी उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के परिणाम में
जुनियर (अंडर 17) बालक वर्ग – विजेता – विशाल डेकाटे, उपविजेता – करण मल्होत्रा 3-1
जुनियर (अंडर -17) बालिका वर्ग – विजेता – वेन्या सेंगोडे, उपविजेता – आहना सिंह 3-0
सब जुनियर (अंडर-15) बालक वर्ग – विजेता – करण मल्होत्रा ,उपविजेता- अर्जुन मल्होत्रा 3-0
सब जुनियर (अंडर -15) बालिका वर्ग – विजेता – आरना खोटेले, उपविजेता – आहना सिंह 3-2
कैडेट बालक (अंडर -13) वर्ग – विजेता – नैतिक अग्रवाल, उपविजेता – श्रेष्ठ मिश्रा 3-2
कैडेट बालिका (अंडर -13) वर्ग – विजेता – आहना सिंह, उपविजेता – युक्ता बैसवाड़े 3-0
होप्स बालक (अंडर-11) वर्ग – विजेता – कविश काला, उपविजेता – आद्विक सिंह 3-0
होप्स बालिका (अंडर-11) वर्ग – विजेता – लावण्या पांडे , उपविजेता – समाया पांडे 3-2
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे एवं सहायक निर्णायक अरुण बावरिया, एच.एन. पाण्डे थे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अभिनव शर्मा, एन.आई.एस. कोच मिराज, रितेश मल्होत्रा, परिवेश मिश्रा, राजेश सिंह, विकास मल्होत्रा एवं अन्य सदस्य, खिलाड़ी, पालक उपस्थित थे. यह जानकारी राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।