CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK प्रथम दो दिवसीय राज्य स्तरीय कलारिपयत्तु चैंपियनशिप में बालोद ओवर ऑल चैंपियन
रामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी रायपुर में दो दिवसीय प्रथम छ ग राज्य स्तरीय कलारिपयत्तु चैंपियनशिप का पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री कवासी लखमा और कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकुमार साय ने किया। उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को उदघाटन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया था।
चैंपियनशिप में 12 स्वर्ण पदक जीतकर बालोद जिला पहले स्थान पर रहा। 08 स्वर्ण जीतकर कोरबा द्वितीय एवं 07 स्वर्ण जीतकर रायपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर छ ग प्रदेश कलारिपयत्तु के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, रायपुर जिला कलारिपयत्तु संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव अमन यादव, कोषाध्यक्ष राजेश्वर श्रीवास, तेजस राठौड़, बालोद जिला कलारिपयत्तु संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कलारिपयत्तु खेल की सराहना करते हुए इसके विकास में हरसंभव योगदान का भरोसा दिया। मंचस्थ समस्त अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और परिणाम में जीत हार से परे होकर निरंतर खेलते रहने को ही खिलाड़ी का श्रेष्ठतम जीवन कहा। कार्यक्रम मंच संचालन छ ग कलारिपयत्तु संघ के महासचिव कमलेश देवांगन ने किया।
राज्य प्रतियोगिता में 09 जिलों से लगभग 250 खिलाड़ी अधिकारियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर आगामी अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में त्रिवेन्द्रम (केरल) में आयोजित राष्ट्रीय कलारिपयत्तु चैंपियनशिप में भाग लेने वाले छग कलारिपयत्तु दल का चयन किया गया है।
प्रतियोगिता के परिणामों में