CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK रायपुर जिला योगासन स्पोर्ट्स स्पर्धा में शामिल हुए 95 खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के निर्देशन मे प्रथम रायपुर जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में रायपुर जिले के 95 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुये।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मे ज्ञानेश शर्मा, (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग), एम एल पांडे (सचिव, छत्तीसगढ़ योग आयोग) व शरद दास,(सीनियर योगासन टेक्निकल ऑफिसर, पश्चिम बंगाल) शामिल हुये।
स्पर्धा के आयोजन में ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता, आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता( सिंगल), आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता( पेयर), रिद्मिक योगासन प्रतियोगिता ( पेयर) शामिल था. ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी को 5 आसन करने होते है और बाकी तीन प्रतियोगिताओ मे संगीत के साथ 10 आसन करने होते है।
इस योगासन प्रतियोगिता को तीन अलग-अलग आयु वर्गों में ९ से 14 वर्ष , 14 से 18 वर्ष और 18 वर्ष में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग आयोजित की गई । हर आयु वर्ग में 3 खिलाड़ी ट्रेडिशनल के लिए और 2-2 खिलाड़ी आर्टिस्टिक (सिंगल), आर्टिस्टिक(पेयर) और रिद्मिक (पेयर) के लिए चयन किया गया।
एक आयु वर्ग मे कुल 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया, इस प्रकार कुल 54 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया। जो छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता १४ से 17 सितम्बर मे रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संजय अग्रवाल (सचिव, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढाया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। नुरेन्द्र कुम्हार (अध्यक्ष) व डा.मेजर सिंह (सचिव) रायपुर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन को कार्यक्रम का उत्कृष्ठ रूप से संचालित करने के लिये सभी माननीय अतिथियो ने सराहा।
प्रतियोगिता मे निर्णायक के रुप मे नामेश साहू, सुयोग कलस्कर, गोविंद शर्मा और सूरज यादव शामिल हुये।साथ ही ऑफिशिअलस के रूप मे मनीष रावत, दीप साहू, डॉली यादव, मोहित साहू, गजेन्द्र बघेल, ईश्वरी धीवर, राहुल शर्मा, गौतम साहू, चन्द्रप्रकाश वर्मा ने शामिल होकर प्रतियोगिता का अच्छे रूप से संचालन करने मे अपना सहयोग दिया।
समापन समारोह मे मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह हूरा, (डायरेक्टर, कोलंबिया ग्लोबल स्कूल) और सी एल सोनवानी, (प्रधान पाठक, शा.उ.मा.शाला, भनपुरी) शामिल रहे, जिन्होने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया।