CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ CENTRAL DESK राष्ट्रिय खेल में राज्य के 12 मलखम्ब खिलाड़ियों का हुआ चयन
36 वा राष्ट्रीय खेल जो की हर दो सालो में होता है इस बार यह गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है. मलखम्ब स्पर्धा में भारत वर्ष के 8 बेस्ट राज्य भाग लेंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा संचालित इस स्पर्धा में सीनियर वर्ग के खिलाड़ीयो के लिए सुनहरा अवसर रहेगा। प्रदेश के मलखम्ब के खिलाड़ी इस स्पर्धा में यदि विजेता होते है तो वह ओलंपिक खेल, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा, विश्व मल्लखंब चैंपियनशिप के लिए भी अमेरिका और भूठान देशों के लिए चयन के लिए नॉमिनेट होंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से मल्लखंब खेल से12 खिलाड़ियो में से 6-6 (बॉयज एंड गर्ल्स) की दो टीमें स्पर्धा में भाग लेने जा रही हैं जिनके नाम में
बॉयज टीम में –
राजेश कोर्राम,
मोनू नेताम,
मानू ध्रुव,
राकेश कुमार वरदा,
संतोष सोरी,
अखिलेश कुमार
गर्ल्स टीम में –
दुर्गेश्वरी कुमेटी,
सरिता पोयाम,
संताय पोटाई,
मोनिका पोटाई,
डिंपी सिंह,
जयंती कचालम
टीम मैनेजर डा. राजकुमार शर्मा, कोच – मनोज प्रसाद और श्रीमती पुनम निर्मलकर हैं l इस स्पर्धा में जाने से पूर्व खिलाड़ियो का प्रशिक्षण कैंप बिलासपुर मल्लखंब मुख्यालय में १६ से ३० अगस्त तक चल रहा है।