CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK रायपुर और बिलासपुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों का रहा स्टेट चैंपियनशिप में दबदबा
छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वाधान मे आयोजित राज्य स्तरीय 21वीं सीनियर रैकिंग एवं वैट्रन्स महिला पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप के तहत शनिवार को क्वार्टर फ़ाइनल और सेमी फाइनल राउंड के मैच खेले गये।
आज होगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
प्री क्वार्टर फ़ाइनल राउंड के मैचों को मिलाकर 20 अगस्त को कुल 64 मैच खेले गये जिसमें रायपुर और बिलासपुर ज़िले के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी इनडोर हॉल में हो रहे प्रतियोगिता के तहत सभी वर्गों के फ़ाइनल मुक़ाबले आज खेले जायेंगे. शाम 5 बजे प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण संपन्न होगा।
बस्तर ज़िला बैडमिंटन संघ के राजेश जेना ने बताया कि प्रतियोगिता के आख़री दिन सुबह 10 बजे से फ़ाइनल राउंड के मैच प्रारंभ होंगे जोकि शाम 5 बजे तक निरंतर जारी रहेंगे। ज़िला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा एवं सचिव राजेश त्रिपाठी ने शहर के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और विद्यार्थियों से मैदान में उपस्थित होने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आव्हान किया है।