CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK मानसून लीग टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे दिन टॉप 6 में पहुंचे खिलाड़ी
राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा 19 से 21 अगस्त तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, में स्पर्धा में चल रहा है.
मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की सुपर लीग (टॉप -6) में जुनियर (अंडर 17) बालक वर्ग (ए ) में से अर्जुन मल्होत्रा, विशाल डेकाटे, हर्षित केडिया तथा जुनियर (अंडर-१७) बालक वर्ग (ग्रुप बी) में से करण मल्होत्रा, यशवंत डेकाटे, एंड्र्यू. सब जुनियर (अंडर -17) बालक वर्ग (ग्रुप ए) में करण मल्होत्रा, यशवंत डेकाटे तथा सब जुनियर (अंडर-17) बालक वर्ग (ग्रुप बी) में से अर्जुन मल्होत्रा, सिद्धा धूपर ने प्रवेश किया। जुनियर एवं सब जुनियर बालिका वर्ग में वेन्या सेंगोडे, हरीतिमा अग्रवाल, आहना सिंह, सभी मैच जीतकर आगे चल रहे हैं |
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज दोपहर 01.30 बजे किया जायेगा. समसपण के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर फार्मेसी डिपार्टमेंट, डायरेक्टर ( एच.आर.डी.सी.), पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के संरक्षक डा. शैलेन्द्र सराफ होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष हरजीत हुरा करेंगे एवं विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव विमल नायर होंगे ।
अब तक खेले गए मैचो के परिणाम
सब जुनियर (अंडर -15) बालक वर्ग (ग्रुप ए )-
करण मल्होत्रा ने श्रेष्ठ मिश्रा,नैतिक अग्रवाल,आदित्य गुप्ता,चाहत वालिया को 3-0 से तथा यशवंत डेकाते ने श्रेष्ठ मिश्रा, जीवेन, नैतिक अग्रवाल,आदित्य गुप्ता को 3-0 से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया
सब जुनियर (अंडर-15) बालक वर्ग (ग्रुप बी )-
अर्जुन मल्होत्रा एवम सिद्धा धूपर अपने सारे मैच जीतकर आगे चल रहे है
सब जुनियर (अंडर-15) बालिका वर्ग –
हरितीमा अग्रवाल, आरना खोतेले तथा आहना सिंह अपने सारे मैच जीतकर आगे चल रहीं है
जुनियर (अंडर-17) बालक वर्ग (ग्रुप ए )-
अर्जुन मल्होत्रा ने विशाल डेकाटे को 3-2 तथा हर्षित केडिया, सिद्धा धूपर, श्रेष्ठ मिश्रा को 3-0 से तथा विशाल डेकाटे ने नैतिक अग्रवाल ,वरुण अग्रवाल,श्रेष्ठ मिश्रा को 3-0 से हराकर तथा हर्षित केडिया ने सुपर लीग में प्रवेश किया
जुनियर (अंडर-17) बालक वर्ग (ग्रुप बी)-
करण मल्होत्रा, यशवंत डेकाटे, एंड्र्यू अपने सारे मैच जीतकर सुपर लीग में प्रवेश किया
जुनियर (अंडर-17) बालिका वर्ग –
वेन्या सेंगोडे ने आन्या काला,आहना सिंह एवम प्राप्ति केडिया को 3-0 से हराकर, हरितिमा अग्रवाल ने चारु व्यास को 3-0 एवं आरना खोटेले को 3-2 से हराकर आगे चल रही है
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे एवं सहायक निर्णायक अरुण बावरिया, एच.एन. पाण्डे हैं। उपरोक्त जानकारी राजधानी टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।