CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दूसरा फर्राटा धावकों ने जीते कई मैडल
18 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन परिणामो से भरा रहा जिसमे ट्रैक और फील्ड के विभिन्न प्रतियोगिताओ में खिलाड़ियों ने जीते पदक.
स्पर्धा के परिणाम एक नजर में
गोला फेंक में अनुषा सिंह प्रथम, कर्णम वैष्णवी दूसरी एवं सामिया उईके तीसरे स्थान पर रही. 1500 मीटर दौड़ में 20 वर्ष की शाहीन खातून प्रथम सरस्वती सिंह दूसरी एवं पुष्पांजलि तीसरे स्थान पर रही.1500 मीटर में 23 वर्ष की प्रियंका साहू प्रथम, प्रतिमा साहू दूसरी, और अंजली मंडावी तीसरे स्थान पर रही. 100 मीटर के 18 वर्ष में शिल्पी प्रथम, तारिणी दूसरी, एवं चंचल यादव तीसरे स्थान पर रहे. 100 मीटर 16 वर्ष बालक वर्ग में प्रिंस विश्वकर्मा प्रथम, ग्रंथ प्रमाणिक दूसरा और अरविंद साहू तीसरे स्थान पर रहे 100 मीटर 16 वर्ष बालिका वर्ग में अनन्या पांडे प्रथम, संधिनी साहू दूसरा, एवं अंकिता यादव तीसरे स्थान पर रही. पंद्रह सौ मीटर महिला वर्ग में मीना साहू प्रथम, रुचि साहू दूसरा, एवं कविता देश लहरे तीसरे स्थान पर रही. गोला फेक 14 वर्ष बालक वर्ग में अनुज वंशकार प्रथम, अयान होरा दूसरा, और मोहित सारथी तीसरे स्थान पर रहे.
मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने किया शिरकत
आज के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल ने शिरकत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रही. विशिष्ट अतिथि अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर निगम बिलासपुर रहे. अन्य विशेष अतिथि में विजय पांडे शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं सभापति नगर निगम बिलासपुर शेख नसीरुद्दीन की विशेष उपस्थिति रही.
एथेलेटिक्स राज्य स्तरीय स्पर्धा अवसर पर आरके पिल्लई, अभय नारायण राय, समीर अहमद ,डॉक्टर अजय सिंह ,सुनील सिंह, आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया एवम अमरनाथ सिंह आयोजन सचिव ने आभार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता को सफल संचालित करने में तकनीकी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है यह जानकारी हेमंत सिंह परिहार प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ ने दी I