CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JAANJGIR DESK संभाग स्तरीय शालेय स्पर्धा में जांजगीर जिले ने किया शानदार प्रदर्शन
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर में १८ अगस्त को संपन्न हुआ. स्पर्धा में संभाग के सभी जिलों के स्कुल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. स्पर्धा में शामिल जांजगीर चांपा जिले की विभिन्न प्रतियोगिताओ में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
जिले का परफॉरमेंस तीन खेल जिनमे सॉफ्टबॉल, फुटबॉल और बास्केटबॉल के परिणाम देखे जाए तो बेहतर दीखता है. यह स्पर्धा बालक बालिका वर्ग के अलग अलग ऐज कैटेगरी में खेले गए. शालेय खेल स्पर्धा में जिला अब अच्छी टक्कर दे रहे है.
साफ्टबॉल 19वर्ष बालक प्रथम
साफ्टबाल बालिका 19वर्ष प्रथम
साफ्टबल बालक 17वर्ष प्रथम
सॉफ्टबॉल बालिका 17वर्ष प्रथम
फुटबाल बालिका 17वर्ष द्वितीय
बास्केट बॉल बालिका 14वर्ष द्वितीय
बास्केट बॉल बालक 14वर्ष तृतीय
टीम के जनरल मैनेजर प्रेमलाल पांडेय एवम् कोच मैनेजर चंद्रशेखर महतो, सुशील साहू, लव सिंह, राजन नाथ, प्रदीप यादव, अमितेश राठौर, दीपक रजक, ओपी पांडेय, शीतल आशीष कुमार,आदि ने ख़ुशी जाहिर किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों एवम कोच मैनेजर को बधाई और शुभकामनाए दी।