CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज़
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवम जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 18 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 अगस्त तक बहतराई स्टेडियम आज से शुरू हुआ.
उद्घाटन किया प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने
स्पर्धा में १४, १६, १८, २०, एवं 23 वर्ष और सीनियर वर्ग के बालक बालिका महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे जिसका विधिवत उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रहे. श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहां कि खेल के विकास में कोई बाधा नहीं रहेगी, और बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा.
प्रभारी मंत्री ने आगामी राष्ट्रिय स्पर्धा में नीरज चोपड़ा की उपस्थिति का आश्वासन दिया
जयसिंह अग्रवाल ने विजय केशरवानी के मांग पर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो अक्टूबर में आयोजित है इसमें गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपियन नीरज चोपड़ा को बिलासपुर लाने का आश्वासन दिया. विशिष्ट अतिथि के रुप में रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करें तो सफलता निश्चित है.
विशिष्ट अतिथि गौरव शुक्ला ने कहा कि सीवी रमन विश्वविद्यालय राज्य एवं राष्ट्रीय सभी प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग करता रहेगा. छत्तीसगढ़ एथेलेटिक संघ के अध्यक्ष जीएस बामरा ने कहा विभिन्न जिलों से आए 1250 खिलाड़ी पूरी मेहनत से अनुशासित रहकर इस प्रतियोगिता में भाग ले और आने वाले समय में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करें.
आज से शूरा हुए स्पर्धा में २४ जिले से १२५० खिलाड़ी 50 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया है. 14 वर्ष के खिलाड़ियों में बालक वर्ग गोला फेंक के परिणाम में प्रथम अनुज वंशकार बिलासपुर दूसरा अयान होरॉ रायपुर तीसरे स्थान पर मोहित सिंह सारथी रहे. बालिका वर्ग में प्रथम अनुषा सिंह दूसरा कर्णम महेश्वरी तीसरे स्थान पर सानिया उइके रही I 18 वर्ष बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम शिल्पी, दूसरा तर्नीका कांकेर से, तीसरे स्थान पर चंचल यादव रही.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव आर के पिल्लई, कार्यकारी महासचिव एवं आयोजन सचिव अमरनाथ सिंह, राजेंद्र धीवर, सुशील मिश्रा, जसपाल धारीवाल , पीजी जय किसन, सुरेश क्रिस्टोफर, खोपरागड़े, श्रीणु , डॉक्टर अजय सिंह सुरेश कुमार, टी रमेश बाबू, सुभाष कुमार, अमिताभ मानिकपुरी, के श्रीनु , गोपी संतोष, मोहन थापा दीपक साहू, परमेश्वर भगत, दिनेश तांडी, धनंजय राय, गुरमीत अटवाल, ईटी राज ,अनिरुद्ध, प्रमोद धीवर, संजय कैवर्त, तारिक ,जय प्रकाश, दीपा ,मंतोश साहू, सुनील पटेल, विनय सिंह उपस्थित रहे यह जानकारी हेमंत सिंह परिहार प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ ने दी I