CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK शुद्ध योग केंद्र में आयोजित हुआ भव्य किशन जन्माष्टमी का आयोजन
बिलासपुर का शुद्ध योग केंद्र बच्चो को संस्कार के साथ अनुशासित तरीके से लगातार मोनिका पाठक के कुशल मार्गदर्शन में योग की विभिन्न क्रियाओ में पारंगत बना रहे है. योग स्पोर्ट्स में आज खिलाड़ी राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर शानदार परफॉर्म कर रहे है, ऐसे में शहर से संचालित इस केंद्र से आगामी समय में कई परफार्मिंग खिलाड़ी आगे आ सकते है.
आज कृष्ण जन्माष्टमी पर जानकारी देते हुए मोनिका ने बताया की केंद्र में मानो बरसाना उतर आया हो. इस अवसर पर सभी रंगे कान्हा और राधा के रंग में। सभी ने अपने हाथों से बनाए माखन मटकी, बंसी, लड्डू गोपाल की पालकी और घुंघुरू सजी करधनी.
योग केंद्र द्वारा भव्य कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में श्रीमती मंजू लता पाठक, शांभवी शर्मा, मुनमुन केसरी, श्रुति मिश्रा, भावना तिवारी, संगीता, अंकित, मनोज, प्रियंका कात्यायनी, राखी, वर्षा, तमन्ना, ज्योत्सना, विकास, राजेश, अंजलि, दीप्ति, रिया बजाज, सीमा, जयंत, और नन्हे योग अनुदेशक आर्य, तीक्ष्ण, मीठी, मुस्की, चीकू, लव यात्री, शुबु , परी, आरनिका, निहारिका, ताहिर रेहान, जानवी, और प्रांजल ने कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया.