CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में लगेगा खिलाड़ियों का जमावड़ा
ताम्रकार जीम एवं रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वाधान में बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग का आयोजन दत्तात्रेय मंदिर पुरानी बस्ती बूढ़ा गार्डन के पास २१ अगस्त को होगा.
प्रतियोगिता का उदघाटन रायपुर सांसद सुनील सोनी दोपहर 12 बजे और पुरस्कार वितरण रात्री 9 बजे रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल करेंगे विशेष अतिथि दत्तात्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल, बॉडी बिल्डिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष शिव मोहन शुक्ला, समाजसेवी अरुण विश्वकर्मा, रिटायर्ड डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी रविन्द्र मिश्रा, जैतू साव, मठ व्यायामशाला के अध्यक्ष डॉ रेवा राम यदु, और छग शासन के हनुमान सिंह अवार्डी संजय शर्मा होंगे.
रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव माणिक ताम्रकार ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग मिस्टर एवं मिस राजधानी को फिटनेस पॉइंट के मालिक अमित आहूजा के द्वारा एक एयर बाइक दिया जाएगा. प्रतियोगिता विभिन्न वजन वर्गों के आधार पर होगा. पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता महिला -पुरुष के शरीर का वजन सुबह 10.30 लिया जाएगा और दोपहर 12 बजे प्रतियोगिता आरंभ हो जाएगी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रांग मेन और वुमेन को 31000 रुपये नगद के साथ आकर्षक मोमेंटो और खिताब प्रदान किया जायेगा.