CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अन्तराष्ट्रीय कराते स्पर्धा थाइलैंड में भारतीय टीम में सहयक कोच है बिलासपुर के खेत्रो महानंद
थाइलैंड खेल प्राधिकरण व थाईलैंड कराते फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजीत अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 अगस्त को फुकेट राजभत विश्विद्यालय थाईलैंड में आयोजित है.
छत्तीसगढ़ के 3 खिलाड़ी है भारतीय दाल के हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनिया भर के 32 देश ने अपना पंजीयन कराया हैं. भारतीय कराते टीम में छत्तीसगढ़ राज्य से 3 खिलाड़ी शामिल है जो भारतीय टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. टीम इंडिया के मुख्य कोच अर्जुन अवार्डी जय देव शर्मा है वही सहायक कोच के रूप में बिलासपुर के खेत्रो महानंद शामिल है.
ज्ञात हो कि पूर्वं में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में भी खेत्रो महानंद ने रेफ़री के रूप अपना शानदार प्रदर्शन किया हैं और अब एक नई जिम्मेदारी के साथ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों में आज मलेशिया कुआलालंपुर से थाईलैंड को प्रस्थान किये है.
छत्तीगसढ़ के चयनित खिलाड़ी जिसमे में अक्षय गुप्ता -84 किलो ग्राम जूनियर, योगेंद्र पॉल -61 किलो ग्राम और ऐश्वर्य तिवारी -76 किलो ग्राम वर्ग में हिस्सा लेंगे.
टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशिल चंद्रा, महासचिव अविनाश सेठी, मनोज यादव, श्याम गुप्ता ,पवन कश्यप ,गणेश निर्मलकर ,जॉनी निषाद ,ऋतुराज सिंह ठाकुर,अमित मंडल, आशोक वर्मा,काज़ी हसनूर, अरुण नायक, शिवा निर्मलकर, फ़िज़ा बानो, ज्योति सारथी, आकांक्षा गुप्ता आदि सभी पदाधिकारियो और खिलाड़ियों द्वारा शुभकामनाओ के साथ टीम को रवाना किया गया.