CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ के ६ तीरंदाज़ आगामी राष्ट्रिय खेल के लिए हुए क्वालीफाई
सितम्बर में आयोजित 36वां राष्ट्रीय खेल जो कि गुजरात में होने जा रहा है. जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से तीरंदाज़ी में ४ बॉयज और २ गर्ल्स मिलकर ६ खिलाड़ियों क्वालीफाई किये है.
छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने जानकारी देते हुए कहा कि आर्चरी के रिकर्व में बॉयज से भागवत सिंह पोर्ते और गर्ल्स में दुर्गेशनंदिनी गोस्वामी सेलेक्ट हुई है. कम्पाउंड राउंड में केवल बॉयज का ही चयन हुआ है जिसमे शुभम दास छत्तीसगढ़ की और से निशाना साधेंगे. इंडियन राउंड के लिए बॉयज में क्रमशः कुबेर सिंह जगत और जय प्रकाश के नाम है वही महिलाओं में बिंदेश्वरी राष्ट्रिय खेल में हिस्सा लेने चुनी गयी है.
36वां राष्ट्रीय खेल में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए सभी क्वालिफाई खिलाड़ी लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वर्क आउट और प्रैक्टिस कर रहे है.