CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIGARH DESK छत्तीसगढ़ के कराते खिलाड़ी अक्षय अंतराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए थाईलैंड रवाना
कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया काई के द्वारा राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में दो अलग अलग इवेंट जिसमे सीनियर वर्ग एवं टीम इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त कर रायगढ़ जिले का नाम को गौरवान्वित करने वाले अक्षय गुप्ता एशियन कराते फेडरेशन एवं थाईलैंड कराते फेडरेशन के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित थाईलैंड में अंतराष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए है.
इसके पुर्व भी अक्षय गुप्ता अंतराष्ट्रीय इंडो नेपाल कराते स्पर्धा में स्वर्ण पदक एवं एशियन कराते स्पर्धा सऊदी अरब में रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं. आज अक्षत कोलकाता के लिए रवाना होकर 18 को थाईलैंड के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना होंगे.
जिले के सीनियर मास्टर रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता सहित खेल प्रतिभा अक्षय गुप्ता को विधायक प्रकाश नायक ,एस के सोम अध्यक्ष सारडा एनर्जी, अनुप बंसल, घनश्याम डालमिया, हिमांशु चौहान, अनिरुद्ध गुप्ता, आदि ने सहयोग के साथ शुभकामनाये दिए.
छत्तीसगढ़ कराते खेल संघ अध्यक्ष सुशील चंद्रा एवं भारतीय कराते संघ के कोषाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ महासचिव अविनाश सेट्ठी एवं राज्य और जिले के पदाधिकारियों, सदस्यों ने अच्छे खेल प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने की आशा के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दिए l