CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ की दीक्षा तीरंदाज़ी के अंतराष्ट्रीय जूनियर चैम्पियशिप के सिलेक्शन ट्रायल में शामिल
छत्तीसगढ़ की तीरंदाज दीक्षा नायक स्विजरलैंड में बीते 5 से 16 अगस्त तक अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण ले चुकी है. ज्ञात हो की दीक्षा भारत से गए 18 सदस्यों के दल में शामिल थी.
दीक्षा के लगातार बेहतरीन परफॉरमेंस पर बात करते हुए छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जो कि कोरिया में होगा जिसके कोचिंग कैंप में दीक्षा नायक का सिलेक्शन हुआ है. सिलेक्शन ट्रायल में दीक्षा के सेलेक्ट होने की स्थिति में आगामी कोरिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
दीक्षा नायक छत्तीसगढ़ से तीरंदाज़ी की उम्दा खिलाड़ी है एवं खेलो इंडिया के माध्यम से सोनीपत में 2 साल से कड़ी प्रैक्टिस कर रही है. जिस प्रकार का परफॉरमेंस और इंटरनेशनल एक्सपोज़र और सिखने का मौक़ा उन्हें मिल रहा है इससे आगामी समय में अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.