CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ DHAMTARI DESK दो दिवसीय राज्य स्तरीय दंगल स्पर्धा आगामी 28 अगस्त से धमतरी में
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा आगामी २८ और २९ अगस्त को धमतरी में खेला जायेगा. यह स्पर्धा नगर पालिक निगम धमतरी एवं जिला कुश्ती कल्याण संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है.
स्पर्धा धमतरी स्थित गांधी मैदान में खेला जायेगा. प्रतियोगिता अलग अलग वजन वर्गो में संपन्न होगा. पुरुष वर्ग में जहा ४० किलो वेट कैटेगरी से ७४ किलो तक के वजन वर्ग में दंगल देखने को मिलेंगे. वही महिला वर्ग में ४४ किलो से ६६ किलो वजन वर्ग तक जबरदस्त टक्कर दर्शको को देखने को मिलेंगे.
पहले तीन प्रतिभागियों के लिए १००० से लेकर ५०००=- तक नगद इनाम जितने के मौके मिलेंगे. विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरुष्कार के साथ स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया जायेगा. जिला संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिन्हा और सचिव भगवत यादव से स्पर्धा में शामिल होने हेतु ज्यादा जानकारी लिया जा सकता है.