CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK हॉली क्रॉस के ऐश्वर्य और योगेंद्र कराटे के ओपन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने थाईलैंड रवाना
2019 में हुए वेस्ट जो नेशनल चैंपियनशिप में हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाल खदान के ८ खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था। जिसमें से संस्था के दो खिलाड़ी ऐश्वर्य तिवारी( क्लास ११वी ) एवं योगेंद्र पाल (क्लास ११वी ) का चयन ओपन चैंपियनशिप फुकेट थाईलैंड में हुआ है. दोनों खिलाड़ी इस स्पर्धा में १९ से २३ अगस्त तक अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे.
बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक शिक्षक को हर एक प्रयत्न करना चाहिए जिससे उनके बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ-साथ उनकी शारारिक क्षमता का विकास भी बराबर होता रहे । इसी प्रयत्न को हॉली क्रॉस के खिलाड़ी बच्चो ने सही कर दिखाया और कराटे के खेल में अंतराष्ट्रीय मुकाम तक जाने में सफलता हासिल किये.
आज दोनों खिलाड़ी रायपुर से ट्रेन द्वारा कोलकाता के लिए रवाना हो गए है. 18 को कोलकाता से ये खिलाड़ी थाईलैंड के लिए रवाना होंगे। संस्था की प्राचार्य, शिक्षक गण एवं हॉली क्रॉस स्कुल परिवार के सभी स्टाफ ने इन दोनों खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई दिए.
संस्था ने जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ से ये दोनों खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे जो की स्कुल के लिए अत्यंत गौरव की बात है, आगे भी बच्चे खेल में एवं साथ ही साथ पढ़ाई में अपना नाम रौशन करें यही समस्त शाला परिवार कामना करते है।
Thank You All Of You For Your Support.❤️❤️