CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK रेलवे बॉक्सिंग रिंग में 17 बॉक्सरस ने अलग अलग कैटेगरी में चखा जीत का स्वाद
बिलासपुर जिला बॉक्सिंग एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ बॉक्सिंग स्पर्धा. रेलवे बॉक्सिंग रिंग में बालक व बालिका वर्ग के लगभग 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
शामिल बॉक्सर खिलाड़ियों ने अपने वेट कैटेगरी में खेल का प्रदर्शन किया. जूनियर खिलाड़ियों से लेकर वरिष्ठ खिलाड़ियों तक रिंग में अपने जौहर का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रुप में तन्मय माहेश्वरी क्रीड़ा अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ, राहुल गर्ग सहायक कार्मिक अधिकारी एसईसीआर, एवं शेख असलम पार्षद की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जूनियर बॉयज कैटेगरी में ३० किलो से लेकर वरिष्ठ वर्ग में ७२ किलो वेट तक के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. बालिका वर्ग में 45 किलोग्राम वेट से लेकर 60 किलोग्राम वेट तक की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
बॉयज और गर्ल्स दोनों कैटेगरी के परिणामो में
प्रतियोगिता के परिणामो में जूनियर बॉयज बाउट में योगी शर्मा, पी सागर, और शेख मुबीन विजेता रहे. क्लब क्लास बॉयज बाउट में साई कुमार, और जशराज अपने प्रतिद्वंदी को हराकर इस कैटेगरी में जीते. क्लब क्लास गर्ल्स बाउट में शताक्षी परिहार जीतने में कामयाब रही. वीमेन बाउट के परिणाम में वत्सला, हिमांशी, मार्गरेट, साई कोमल और ज्योति ने अपने ओपोनेंट को पीटते हुए जीतने में सफल रही. मेंस युथ के दो मुकबले में आयुष और ब्रोक्लीन ने जीत दर्ज किया. सीनियर मेंस में ४ बाउट खेले गए जिसमे सौरभ पासवान, हर्ष, रमेश और वेंकट राव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को नॉक आउट करते हुए जीत हासिल किये.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज वर्मा का विशेष प्रोत्साहन रहा। आयोजन समिति से नागू राव, श्रीकांत पहाड़ी ,जीएनयू बाबू , देवेंद्र यादव, सुमित बंजारे, अभिनव शर्मा ओपी यादव, अमित डे, सुभाष आदि का सरहानीय योगदान रहा. प्रतियोगिता के निर्णायक जुड रॉड्रिक्स, बी . नायक, एल संजय, पोलधार राव, अशोक राउत, एवं श्री ठाकुर थे.