CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK एमजीएम स्कूल रायपुर में हर्षोउल्लास के साथ मना 75 वां आजादी महोत्स्व
रायपुर के एमजीएम स्कूल गायत्री नगर में आज राज्य शासन के आदेशनुसार सादगी पूर्ण माहौल में 75 वां स्वाधीनता दिवस का उत्सव मनाया गया. स्कूल प्रांगण में केबिनेट एवं शिक्षकों के मध्य शाला की प्राचार्या डॉ लीना आर जेकब ने ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया.
राष्ट्रगान, भारतमाता के नारे एवं वन्देमातरम की जयघोष के साथ शाला में केबिनेट की गर्ल्स कप्तान ने अपने उध्बोधन में देश की अखंडता एवं प्रगति को बनाये रखने के लिए देश की युवा पीढ़ी को आगे आने की बात कही.
प्राचार्या डॉ लीना आर जेकब ने भी सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वे वर्ष में शिक्षा का महत्व और भी बढ़ गया हैं और शिक्षक की जिम्मेदारी भी. इस अवसर पर स्कुल की सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे.