CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में रतनपुर के महिला पहलवान अंजली ने जीता गोल्ड मेडल
केरल में आगामी अंडर 23 बालक, बालिका फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन कुश्ती नेशनल चैंपियनशिप 1 से ४ सितम्बर तक आयोजित है. नेशनल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ द्वारा बीएसपी अखाड़ा भिलाई में 14 अगस्त को राज्य स्तरीय बालक बालिका का आयोजन किया गया था.
स्पर्धा के बालिका वर्ग के 53 किलोगाम भार वर्ग में अंजली यादव ने फाइनल मुकाबले में धमतरी के महीला पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीते. बालक वर्ग के फ्री स्टाइल कुश्ती में करण धीवर ने 58 किलोग्राम भार वर्ग मे पहले राउंड मे ही धमतरी के पहलवान को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल मे जगह बनाया. सेमीफाइनल मुकाबले में भाटापारा के पहलवान को वाईफाल हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में रायपुर के पहलवान से टेक्निकल के आधार पर करण को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतुष्टि होना पड़ा.
पुरुष वर्ग में करण, हर्ष और निखिल ने जीते सिल्वर मेडल
70 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल रजत को फाइनल मुकाबले में धमतरी के पहलवान के हाथों टेक्निकल सुपरहिट के आधार पर हार मिला. निखिल ने स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. 74 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में हर्ष सोनी को बीएसपी अखाड़ा भिलाई के पहलवान के हाथों 3-14 से हार का सामना कर सिल्वर मेडल मिला.
बालिका वर्ग में ही लक्ष्मी पाव को 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में दुर्ग के महिला पहलवान से शिकस्त मिली जिससे उन्हें ब्रोंज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा. 65 किलोग्राम भार वर्ग के सेमी फाइनल राउंड में दुर्ग के पहलवान के हाथों राहुल पाटले को हार का सामना करना पड़ा जिससे वह स्पर्धा के मैडल की होड़ से बाहर हो गया.
ग्रीको रोमन कुश्ती के 55 किलोग्राम भार वर्ग में रवि साहू को क्वालिफिकेशन राउंड में हार का सामना करना पड़ा. वही ग्रीको रोमन शैली के 61 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवान देवेंद्र प्रजापति को सेमीफाइनल मुकाबले में रायपुर के पहलवान के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिससे वह मैच से बाहर हो गया.
राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपस्थित रहे सभी कोच
अंडर 20 ग्रीको रोमन फेडरेशन कप का भी ट्रायल हो रहा था जिसमें चमन साहू को फर्स्ट राउंड में हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ यादव और सचिव प्रशांत यादव के साथ-साथ भिलाई के कोच यादव यादव, धमतरी के कोच मैनेजर विजय यादव और नुमेश यादव, दुर्ग के कोच विकास सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला एनआईएस कोच सुश्री लीना यादव, बिलासपुर के कोच सागर धीवर भी वहां उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑफिशल सुश्री लीना यादव, विजय यादव, विकास ठाकुर ने अहम् योगदान दिया. सभी पहलवानों को सिद्ध पीठ गिरजाबंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक महंत श्री तारकेश्वरपुरी महाराज ने शुभकामनाएं दिए.