CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK जूनियर विश्व बैडमिंटन चयन स्पर्धा के समापन पर मुख्यमंत्री ने किया विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा जूनियर विश्व बैडमिंटन स्पर्धा, टाॅप्स डेवलपमेंट ग्रुप एवं राष्ट्रीय शिविर हेतु लीग आधार पर आयोजित चयन स्पर्धा कस रायपुर में आज समापन हो गया है.
प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. चयन स्पर्धा का समापन कार्यक्रम के अवसर पर श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिये उपस्थित हुए। उनके समक्ष लीग आधारित स्पर्धा का अंतिम मैच सम्पन्न कराया गया। समापन कार्यक्रम में श्री बघेल द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
आज के मुकाबलों के परिणामो में
बालक वर्ग – लक्ष्य शर्मा (पंजाब) ने नुमैर शाइकी (आंधप्रदेश) को 21-7,21-12 से हराया,
दर्शन पुजारी (महाराष्ट्र) ने निकोलस नाथन राज (कर्नाटक) को 23-21,21-17 से हराया,
प्रणय शेट्टीगर (महाराष्ट्र) ने तुषार सुवीर (कर्नाटक) को 21- 15,21-12 से हराया,
प्रणव राव गंधम (तेलांगन) ने मनराज सिंह (हरियाणा) को 21-18,13-21,21-14 से हराया,
भरत राघव (हरियाणा) ने आयुष शेट्टी (कर्नाटक) को 16-21,21-18,21-14 से हराया,
शंकर मुथुसामी एस. (तमिलनाडु) ने तन्मय बिकास बोरुआ (असम) को 21-16,21-5 से हराया
।
बालिका वर्ग – श्रियांशी वलिशेट्टी (तेलांगन) ने समायरा पंवार (उत्तरप्रदेश) को हराया,
देविका सिहाग (हरियाणा) ने नेसा करियप्पा ए. (कर्नाटक) को 21-17,21-19 से हराया,
उन्नति हुड्डा (हरियाणा) ने रक्षिता श्री एस. (तमिलनाडु) को १८-२१,21-18, 23-21 से हराया ।
बालक युगल वर्ग – निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर (कर्नाटक) की जोड़ी ने दिव्यम अरोड़ा और मयंक राणा (उत्तरप्रदेश/हरियाणा) को 19-21,21-16,21-18 से हराया।
बालिका युगल वर्ग – वेन्नाला के.और श्रीयांशी वालिशेट्टी (तेलांगन) की जोड़ी ने ज्ञानधा कार्तिकेयन और सानिया सिकंदर (तमिलनाडु) की जोड़ी को 21-19,21-17 से हराया,
इशरानी बरुआ और देविका सिहाग (असम/हरियाणा) की जोड़ी ने श्रेया बालाजी और श्रीनिधि एन.(तमिलनाडु) की जोड़ी को 21-15,21-19 से हराया।