CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं संघ के पदाधिकारी
खेल एवम युवा कल्याण विभाग जिला रायपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय स्वतत्रंता दौड़ 14 अगस्त को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित किया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विकास उपाध्याय, पश्चिम विधानसभा विधायक संसदीय सचिव के द्वारा हरी झंडी दिखा कर दौड़ प्रारम्भ किया गया।
जिला खेल के प्रतिभागी खिलाड़ी, खेल एकेडमी के खिलाड़ी प्रशिक्षक, नियमित प्रशिक्षण सॉफ्टबॉल व एथेलेटिक्स खिलाड़ी एवम लगभग 450 नागरिकगण उपस्थित थे। खेल विभाग की ओर से सहायक संचालक ए. एक्का, सॉफ्टबॉल खेल प्रशिक्षक टी.एन. रेड्डी, हॉकी खेल प्रशिक्षक राकेश टोप्पो, फुटबॉल खेल प्रशिक्षक श्रीमती सरिता कुजूर, बलराम साहू उपस्थित थे।
खेल संघों में जिला फेंसिंग सचिव अखिलेश दुबे, कबड्डी खेल सचिव एवम सेवानिवृत क्रीड़ा अधिकारी सेवाराम साहू, बेसबॉल खेल सचिव आशीष यादव, कलिंगा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संजू यादव व नागरिकगण में सोहन शर्मा टाटीबंध, अमितेश द्रेवेडी कोटा, आसिफ अली खान आमानाका की उपस्थिति में स्वतत्रंता दौड़ का कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम के अंत मे विभाग की ओर से खिलाड़ियो के लिए स्वल्पाहार देते हुए ७५ वे स्वतत्रंता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कार्यक्रम समापन किया गया ।