CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK जूनियर विश्व बैडमिंटन स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर जारी
भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा जूनियर विश्व बैडमिंटन स्पर्धा, टाॅप्स डेवलपमेंट ग्रुप एवं राष्ट्रीय शिविर हेतु लीग आधार पर आयोजित चयन स्पर्धा रायपुर में जारी है.
प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में जबरदस्त टक्कर देखा जा रहा है. बालक वर्ग युगल- अर्श मोहम्मद और अभिनव ठाकुर (उत्तरप्रदेश/पंजाब) की जोड़ी ने निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर (कर्नाटक) की जोड़ी को 22-20,9-21,21-18 से, वही देव अय्यप्पन और धीरेन अय्यप्पन (तमिलनाडु) की जोड़ी ने दिव्यम अरोड़ा और मयंक राणा (उत्तरप्रदेश/हरियाणा) की जोड़ी को २१-१२, २१-17 के सीधे सेटों में हराया ।
बालिका युगल वर्ग में नव्या कंडेरी और रक्षित श्री एस. (आंधप्रदेश/तमिलनाडु) की जोड़ी ने ज्ञानधा कार्तिकेयन और सानिया सिकंदर (तमिलनाडु) की जोड़ी को 21-13,21-17 से, और श्रेया बालाजी और श्रीनिधि एन. (तमिलनाडु) की जोड़ी ने वेन्नाला के.और श्रीयांशी वलिशेट्टी (तेलांगन) को 21-10,21-19 से शिकस्त दिया।
ग्रुप वाइज़ बॉयज़ और गर्ल्स मैचेस के परिणामों में
ग्रुप A – बालिका वर्ग एकल -अनुपमा उपाध्याय (हरियाणा) ने तारा शाह (महाराष्ट्र) को 21-10,21-10 से हराया।
ग्रुप B- बालिका वर्ग एकल -रक्षिता श्री एस (तमिलनाडु) ने समायरा पंवारग्रुप (उत्तरपदेश) को 21-12,21-16 से हराया।
ग्रुप C – बालिका वर्ग एकल -उन्नति हुड्डा (हरियाणा) ने देविका सिहाग (हरियाणा) को 21-9,21-15 से, श्रीयांशी वलिशेट्टी (तेलंगान) ने श्रेष्ठ रेड्डी के. (तेलंगान) को 21-18,22-24,21-16 से हराया।
ग्रुप D – बालक वर्ग एकल – तुषार सुवीर (कर्नाटक) ने (राजस्थान) संस्कार सारस्वत (राजस्थान) को 21-8,17-21,21-19 से हराया।
ग्रुप D – बालक वर्ग एकल- तन्मय बिकास बोरुआ (असम) ने नुमैर शाइक (आंधप्रदेश) को 21-15,21-17 से हराया ।
ग्रुप C – बालक वर्ग एकल – आयुष शेट्टी (कर्नाटक) ने दर्शन पुजारी (महाराष्ट्र) को 17-21,21-13,21-16 से हराया।
ग्रुप B – बालक वर्ग एकल -भारत राघव (हरियाणा) ने मनराज सिंह (हरियाणा) को 21-8,21-16 से हराया।
ग्रुप A – बालक वर्ग एकल -शंकर मुथुसामी एस (तमिलनाडु) ने लक्ष्य शर्मा (पंजाब) को 21-12,21-16 से हराया ।