CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK बॉडी बिल्डिंग और पॉवरलिफ्टिंग स्पर्धा 21 अगस्त को रायपुर में
ताम्रकार जीम एवं रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में मि.एवं मिस राजधानी और जिला स्तर पर पावर लिफ्टिंग का आयोजन 21अगस्त को दत्तात्रेय मंदिर पुरानी बस्ती रायपुर में किया जा रहा है.
बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल और सचिव माणिक ताम्रकार ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता विभिन्न वजन वर्गों के आधार पर किया जाएगा. बॉडी वेट 50 किलो से लेकर 80 किलो तक स्पर्धा में भाग लेने के लिए कैटेगरी रखा गया है.
प्रतियोगिता में विजयी बॉडी बिल्डर 11 सितंबर को रायपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित मिस्टर छग की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मि.एवं मिस रायपुर और पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में 31000 की इनामी राशि का नगद इनाम दिए जायेंगे. यह इनाम रायपुर में बॉडी बिल्डिंग के जन्म दाता शिव मोहन शुक्ला के द्वारा दिया जाएगा.
पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में 14 से 18 वर्ष की सब जूनियर बालक- बालिका 19 से 23 वर्ष के जूनियर एवं 14 वर्ष से ऊपर के सीनियर महिला-पुरुष और मास्टर वर्ग में 40 से 49 वर्ष 50 से 59 वर्ष 60 से 69 वर्ष 70 वर्ष से ऊपर की महिला-पुरुष की प्रतियोगिता पहली बार रखा गया है. विजयी पावर लिफ्टर को 27 एवं 28 अगस्त को जांजगीर में होने वाली छग राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता होगी समस्त खिलाड़ी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. यह जानकारी माणिक ताम्रकार सचिव जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन रायपुर के द्वारा दिया गया है.