CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK बस्तर को मिला सीनियर्स एवं वेटरंस स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेज़बानी का मौक़ा
छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार बस्तर ज़िला बैडमिंटन संघ द्वारा आगामी 17 से 21 अगस्त के मध्य खेले जाने वाले सीनियर्स एवं वेटरंस स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेज़बानी करेगा.
स्टेट चैंपियनशिप की तैयारी समीक्षा के लिए आहूत की गयी अहम् बैठक
21वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत सभी मैच प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, जगदलपुर स्थित बैडमिंटन हॉल में खेले जाने हैं। राज्य स्तरीय स्पर्धा की तैयारियों को लेकर रविवार को हुए ज़िला बैडमिंटन संघ की आवश्यक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में ज़िला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों की उपस्थिति में आयोजन को लेकर आवश्यक चर्चा हुई।
राज्य स्पर्धा में शामिल हो सकते है ३०० से ज्यादा खिलाड़ी
बैठक में संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा एवं सचिव राजेश त्रिपाठी ने राज्य बैडमिंटन संघ की ओर से प्रतियोगिता के संदर्भ में जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते संघ से जुड़े सक्रिय लोगों के बीच कार्य विभाजन की आवश्यकता की बात कही। इसके अलावा दोनों पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में राज्य भर के तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने की अपेक्षा व्यक्त की।
बैठक में बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी सुनील खेडूलकर, सुब्बाराव, शैलेंद्र भदौरिया, मधुसूदन टाह, विधान डे, अभिलाष दास, निशांत मटलानी, हितेश तिवारी, दयानन्द पटेल, सलमान, अभिजीत गोड्डे, क्रिस क्रिस्टोफ़र, वैभव गोयल आदि उपस्थित रहे।