CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जीजीयू के शारीरिक शिक्षण विभाग में ए.आई.सी.टी.ई प्रायोजित एफ.डी.पी का हुआ समापन
गुरु घसीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के शारीरिक शिक्षण विभाग में आधुनिक प्रवृत्तियों पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलो में एआईसीटीई प्रायोजित अध्यापक विकास कार्यक्रम के समापन पर समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल रहे। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के अधिस्ठाता प्रोफेसर विशन सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीत सरदार, मानवशास्त्र विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ नीलकंठ पाणिग्रही, डॉ सोमा दास, शारीरिक शिक्षण विभाग के शिक्षक, शोध छात्र एवं कार्यक्रम मे भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शारीरिक शिक्षण विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. शालिनी मेनन द्वारा औपचारिक स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ संजीत सरदार ने अपने उद्बोधन मे सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे मे संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया की इस अध्यापक विकास कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए प्रतिभागी सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से आए।
शिक्षा संकाय के अधिस्ठाता प्रोफेसर विशन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन मे इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व एवं शारीरिक शिक्षण विभाग की सम्पूर्ण टीम को बधाई देते हुए कहा की यह देश का प्रथम विश्वविद्यालय है, जहा शारीरिक शिक्षा मे ए॰आई॰सी॰टी॰ई॰ प्रायोजित एफ.डी.पी का आयोजन किया गया।
विश्व स्तरीय खेल संसाधन यूनिवर्सिटी का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रोफेसर चक्रवाल
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने अपने उद्बोधन मे समस्त प्रतिभागियो को प्रेरित करते हुए कहा कि यहा आपने जो भी सीखा है उसका उपयोग अपने संस्थान एवं अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बढ़ाने के लिए करिए तथा अपने क्षेत्र के द्रोणाचार्य बनिए, ताकि खिलाड़ी कामनवेल्थ गेम्स मे ही नही बल्कि ओलंपिक मे भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करे। इस अवसर पर कुलपति ने शारीरिक शिक्षण विभाग के द्वारा तैयार किए गए ‘विश्व स्तरीय खेल संसाधन’ के लिए 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट के बारे मे बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी का नाम विश्व के खेल अधोसंरचना के आधार पर अग्रणी विश्वविद्यालयो मे होगा।
समस्त प्रतिभागियों के द्वारा शारीरक शिक्षण विभाग के शोध छात्रों- स्वप्निल आइएंगर, राहुल यादव, मल्लिका अधिकारी एवं श्वेता चौधरी को कार्यक्रम के दौरान उनके योगदान के लिए स्म्रती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षण विभाग को भी स्म्रती चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. एम.एस. धपोला, सहायक प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा विभाग के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।