CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK एलआईसी की 54वीं मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर मंडल को मिला दोहरा खिताब
भारतीय जीवन बीमा निगम, भोपाल मंडल द्वारा 04 से 05 अगस्त तक टी. टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में “54 वीं मध्य क्षेत्रीय एथलेटिक्स, टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया था.
प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सचिव गजेंद्र पटेल ने जानकारी दी कि विगत 2 वर्षों के कोरोना काल के उपरांत आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कार्यरत 8 मंडलों के खिलाड़ियों ने शिरकत किया था।
प्रतियोगिता में टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के विनय बैसवाड़े विजेता रहे एवं महिला वर्ग में कु. साक्षी धनविजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के हर्षवर्धन शर्मा विजेता रहे |
एलआईसी, रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक ठाकुर द्वारा विनय बैसवाड़े, हर्षवर्धन शर्मा एवं कु. साक्षी धनविजय को शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया | इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) एन. वेंकटेश, सी.जेड.आई.ई.ए. के महासचिव धर्मराज महापात्र, सी.जेड.आई.ई.ए. के सह सचिव व्ही.एस. बघेल, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन अध्यक्ष श्री तिर्की, महासचिव सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष टी.के. मिश्रा, सह सचिव राजेश पराते, क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सचिव श्री गजेंद्र पटेल ने हार्दिक बधाई दिया गया.
प्रतियोगिता के मैचों के अंतिम परिणामो में
टेबल टेनिस :
पुरुष वर्ग:
विजेता – श्री विनय बैसवाड़े (रायपुर) उपविजेता – श्री देवेंद्र कुमार (भोपाल)
महिला वर्ग:
विजेता – श्रीमती ऋचा पटवर्धन (इंदौर) उपविजेता – श्रीमती दीपाली रंगशाही (इंदौर )
तृतीय स्थान पर कु. साक्षी धनविजय (रायपुर) रही |
बैडमिंटन:
पुरुष वर्ग:
विजेता – हर्षवर्धन शर्मा (रायपुर)
उपविजेता – शिवेंद्र पांडे (सतना)
उपरोक्त जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीडा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने दी |