CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK संभाग स्तरीय शालेय फ्लोरबाल में बिलासपुर बना ओवरआल चैंपियन
संभाग स्तरीय शालेय फ्लोर बॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन शा.उ.मा.शाला सेंदरी में किया गया। संयुक्त सहायक संचालक आर.एन हीराधर के नेतृत्व में यह स्पर्धा संपन्न हुआ.
स्पर्धा में रायगढ़, जांजगीर व बिलासपुर की अंडर 17 और 19 बालक, बालिका की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान संयुक्त संचालक बिलासपुर के संभागीय क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम गर्ग, जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी अवधराम चंद्राकर, विघालय की प्राचार्या श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव , ग्राम पंचायत सेंदरी सरपंच, विधायक प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि, एवं व्यायाम शिक्षक साजिद खान महेश शर्मा, राकेश बाटवे , अमित तिवारी, हिमांशु पुनवा उपस्थित थें।
इस टूर्नामेंट के परिणाम बिलासपुर ओवरऑल चैंपियन रही रायगढ़ ने दूसरा स्थान हासिल किया व जांजगीर बालिका में तीसरे स्थान पर रहा। खिलाड़ियों के संभाग स्तर पर परफॉरमेंस के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया.