CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर जिले की साक्षी का फ्लोरबॉल राज्य स्तरीय टीम में हुआ चयन
शालेय संभाग स्तरीय फ्लोरबॉल खेल बालक बालिका का आयोजन सेंदरी हायर सेकंडरी स्कूल में किया गया था. जिसमें बिलासपुर,जांजगीर ,रायगढ़ जिला के टीमो ने भाग लिया.
बिलासपुर जिले ने बालक एवं बालिका दोनों ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर आल विजेता का ख़िताब अपने नाम किया. बिलासपुर जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए कोटा ब्लॉक के शा. हायर सेकंडरी स्कूल पोंड़ी की छात्रा साक्षी दुबे ने शानदार परफॉरमेंस करते हुए राज्य स्तरीय टीम के लिए सेलेक्ट हुई है. यह जानकारी खेल आयोजक अमित तिवारी ने दिया.
स्पर्धा को सफल बनाने में बिल्हा ब्लॉक प्रभारी सुरेश शुक्ला , महेश शर्मा, जितेंद्र, साजिद खान का अहम योगदान रहा. साक्षी दुबे का चयन राज्य स्तर में होने पर पोंड़ी हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सीमा पांडे ,शंकर दुबे, अरुण दुबे ,सुखदेव पांडे, अभिजीत बरगाह, लता पेन्द्रों एवं समस्त स्कुल के स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया.