CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK वेदांत ने राष्ट्रीय फेंसिंग स्पर्धा में जीता कांस्य
नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित अंडर 10 एवं १२ वर्ष बालक – बालिका फेंसिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राजधानी रायपुर के वेदांत सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए सेवर इवेंट में कांस्य पदक जीता.
वेदांत ने अपने पुल में 6 मैचों में से 5 मैचों में अजेय बढ़त बनाई. पुल में एकमात्र मुकाबला महाराष्ट्र के व्रत से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-5 से वेदांत ने गंवाया. नॉक आउट राउंड में वेदांत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम 64 में उसे प्रथम मैच में बाई मिला. 32 के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के जग्गाप्पा डोरा को 15-2 से जीता. अंतिम 16 में महाराष्ट्र के शिरिराज को १५-11 से शिकस्त दी. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश के साक्षी बाबू को एकतरफा मुकाबले में १५-5 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाया.
सेमीफाइनल मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद १४-15 से वेदांत ने मुकाबले को गंवाते हुए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. वेदांत सिंह केपीएस स्कूल का चौथी कक्षा का छात्र है. वर्तमान में एमजीएम स्कूल में प्रवीण कुमार से फेंसिंग का प्रशिक्षण ले रहा है. व्यक्तिगत इवेंट में यह वेदांत का पहला पदक है. इस उपलब्धि पर प्रदेश फेंसिंग के महासचिव बशीर अहमद, एवं अध्यक्ष एस भारतीदासन ने शुभकामनयें दिया.