CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य स्तरीय कलारिपट्टू स्पर्धा २० अगस्त से रायपुर में
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कलारिपट्टू स्पर्धा पहली बार २० और २१ अगस्त को रायपुर में आयोजित होगा. छत्तीसगढ़ कलारिपट्टू संघ द्वारा यह स्पर्धा श्री रामनाथ भीमसेन भवन रायपुर में आयोजित होगा.
संघ द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि उमेश नन्द कुमार पटेल खेल मंत्री छग शासन होंगे वही अध्यक्षता छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, संसदीय सचिव एवं विकास उपाध्याय की उपस्थिति में शुरू होगा.
२१ अगस्त को समापन अवसर पर पुरुस्कार वितरण समारोह में उद्योग मन्त्री कवासी लखमा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय आदि की उपस्थिति में होने का प्रस्तावित है। ज्ञात हो कि हाल ही में खेलो इण्डिया पंचकूला हरियाणा में दल्लीराजहरा की खिलाड़ी साधिका ने कलारिपट्टू में कांस्य पदक जीत कर राज्य को गौरवान्वित किया है।