CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK खेलगाँव के खिलाड़ी संभाग स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित
शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बिलासपुर संभाग स्कुल कबड्डी स्पर्धा के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडी में अध्ययन करने वाली मानशी श्याम 19 वर्ष और साधना श्याम 17 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर जिले की शालेय कबड्डी टीम में चुनी गयी है.
कल संभाग स्तरीय स्पर्धा का आयोजन कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा में सुबह 10 बजे से किया जाएगा. इसमें चयनित होने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मानशी और साधना श्याम का चयन ब्लॉक व जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव खेलमैदान में अभ्यास करते है.
इन खिलाडीयो के चयन होने पर सिनियर खिलाड़ी विक्की जायसवाल, गोविन्दा जायसवाल, गोपाल सिंह श्याम, अजय श्याम, संजय मरावी, ईश्वर सिंह श्याम, रमेश श्याम, राजेन्द्र कैवर्त, प्रकाश जायसवाल, व खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. उक्त जानकारी क्रीड़ाधिकारी ओमकार जयसवाल ने दिया.